Wednesday 6 June 2012

contract labour

साथियों ऐसा लगता है कि संविदा मजदूरों की समस्‍या को कोई भी यूनियन अपनी समस्‍या नहीं समझती क्‍योंकि किसी भी स्‍तर पर पूरे देश में कहीं भी संविदा प्रथा का कोई विरोध नहीं हो रहा है या इसका समाधान खोजा जा रहा हो ऐसा महसूस नहीं हो रहा है
इसका मतलब यहीं है कि या तो संविदा प्रथा कोई दिक्‍कत या परेशानी की बात नहीं है या फिर हमारा सिस्‍टम ही ऐसा हो गया है कि हम इसके चलते समस्‍यायो से जुडाव महसूस नहीं कर पाते
कोई एक बात तो जरूर सत्‍य होनी चाहिये
अगर संविदा प्रथा कोई बुरी बात नहीं है तब तो मुझे कुछ कहना ही नहीं है  लेकिन संविदा प्रथा अगर बुरी है और इसका विरोध नहीं हो रहा है तब सोचने की  बात ये है कि  ये क्‍या हो रहा है कारपोरेट वर्ग ने हमको कौन सी अफीम पिला दी है कि हम विरोध में सोचने की क्षमता भी गंवा बैठे है