Tuesday 4 October 2011

अमरीका का श्रमिक भी जाग रहा है

द ग्रेट अमरीका जिसने द्वितीय विश्‍व यूद्व जीता , परम बलशाली सोवियत यूनियन को ध्‍राशायी किया ,  और भूसे में सुई की तरह छिपे ओसामा को भी ढूढ निकाला । अब अपनी जनता से उसको चुनौती मिलने की सम्‍भावना है  क्‍योकि श्रमिक वर्ग की समस्‍याये हर देश हर समाज में एक जैसी होती है । ये तो हो सकता कि आप उसे किसी नशे का गुलाम बनाकर कुछ समय तक भुलावे में रखे पर आखिरकार उसकी ऑंख खुलनी तय है अब नशा चाहे धर्म का हो या देशभक्ति का या फिर अपनी जातीय श्रेष्‍ठता का । पर हर नशा टूटता है और मेरी आशा है कि ग्रेट अमरीका के श्रमिको का नशा भी टूटे। और उनको पता चले कि द ग्रेट अमेरिका के नाम पर शोषक वर्ग ने अमेरिका के श्रमिको का शोषण किया और साथ ही साथ पूरे विश्‍व का ठगा है और अमेरिका के आदर्शो की धज्जिया उडाई है।

No comments:

Post a Comment